#HaryanaFarmerProtest #OutsideSugerMill #
गन्ने की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने गुरुवार को यमुनानगर में सरस्वती शुगर मिल के तुलाई केंद्र पर धरना शुरू किया। इसके बाद किसान शुगर मिल के गन्ना यार्ड में धरना देंगे। किसानों ने शुगर मिल में गन्ने की तुलाई भी बंद करवाई। सुरक्षा के लिहाज से मौके पर पुलिस बल तैनात। किसान 9 जनवरी तक शुगर मिल के गन्ना यार्ड में रोजाना धरना देंगे। किसानों ने गन्ने की कीमत 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है।